Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / मोदी सरकार का दावा- सेहतमंद खाने और पॉजिटिव सोच से भाग जाएगा कोरोना!

मोदी सरकार का दावा- सेहतमंद खाने और पॉजिटिव सोच से भाग जाएगा कोरोना!

  • कोरोना इलाज की नई गाइडलाइन जारी, बगैर लक्षण वाले मरीजों को अब दवा की जरूरत नहीं

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने कोरोना के इलाज की गाइडलाइन में बदलाव किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आते या हल्के लक्षण हैं, उन्हें किसी तरह की दवा लेने की जरूरत नहीं है। हालांकि दूसरी बीमारियों की जो दवाएं चल रही हैं, उन्हें जारी रखना चाहिए। ऐसे मरीजों को टेली कंसल्टेशन (वीडियो के जरिये उपचार) लेना चाहिए। पॉजिटिव सोच के साथ अच्छी डाइट लेना चाहिए और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी नियमों का पालन करना चाहिए।
डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीजीएचएस) ने नई गाइडलाइन के तहत एसिम्प्टोमेटिक मरीजों के इलाज में इस्तेमाल की जा रहीं सभी दवाओं को लिस्ट से हटा दिया है। इनमें बुखार और सर्दी-खांसी की दवाएं भी शामिल हैं। गाइडलाइन में कहा गया है कि ऐसे संक्रमितों को दूसरे टेस्ट करवाने की जरूरत भी नहीं है। इससे पूर्व 27 मई को गाइडलाइन जारी की गई थी, जिसमें हल्के लक्षणों वाले मरीजों पर आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, जिंक और मल्टीविटामिन के इस्तेमाल की मनाही की गई थी। इसके अलावा एसिम्प्टोमेटिक मरीजों को सीटी स्कैन जैसे गैरजरूरी टेस्ट लिखने से भी मना किया गया था।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply