Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में भूकंप से दो जिलों में डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता

उत्तराखंड में भूकंप से दो जिलों में डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता

पिथौरागढ़। आज सुबह उत्तराखंड के दो जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ और चम्पावत के आसपास कडकडाती ठंड में लोग घर से जान बचाने के लिए बाहर भागे।

आपदा और भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले उत्तराखंड में आज सुबह 4.8 रिक्टर के भूकंप के झटके महसूस किए गए। शनिवार सुबह 4:00 AM पर पिथौरागढ़ और चम्पावत में धरती डोल उठी। पहाड़ों में अभी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, सुबह-सुबह 4:00 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 4.8 रिक्टर के भूकंप ने लोगों में हड़कंप मचा दिया। भूकंप से किसी प्रकार का जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 4.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश नेपाल के जुमला जिले में धरती के नीचे 10 किलोमीटर गहराई में था। पिथौरागढ़, चंपावत, लोहाघाट सहित अन्य कई स्थानों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …