Friday , July 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में लोग, इतनी थी तीव्रता

उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में लोग, इतनी थी तीव्रता

बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी। शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है।

लोगों का कहना है कि कुछ सेकेंड के लिए दुकानें और घर हिलते हुए महसूस हुए। जिस कारण लोग दुकानों और घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं आई है। गौरतलब है कि हिमालयन क्षेत्र को भूकंप को लेकर काफी संवेदनशील माना जाता है। विशेषज्ञ भी इस क्षेत्र को भूकंप के अनुकूल मानते हैं। उत्तराखंड और आसपास के इलाकों में अक्‍सर ही भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: क्रिकेट खेल कर लौट रहे किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत मिला शव

देवप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। गुलदार के आतंक से लोगों …

Leave a Reply