Saturday , May 11 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कई राउंड फायर के बाद भी नहीं भागा हाथी

कई राउंड फायर के बाद भी नहीं भागा हाथी

रायवाला। राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे क्षेत्र में हाथी ने तांडव मचा रखा है। हाथी किसानों के धान की फसल को रौंधकर बर्बाद कर रहा है। सोमवार सुबह वनकर्मी हाथी को जंगल की ओर भगाने गए। लेकिन, वह टस से मस नहीं हुआ। सुबह ग्रामीणों ने हाथी को झाड़ियों के अंदर देखा। वन कर्मियों को सूचना दी। वन कर्मियों ने हाथी को भगाने के लिए कई राउंड फायर की। लेकिन वह झाड़ियों से बाहर नहीं निकला। हाथी के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। वह दिन में झाड़ियों में घुस जाता है। रात होते ही खेतों की ओर आ जाता है। इससे किसान अपने खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं। जानमाल का खतरा बना हुआ है। मोतीचूर रेंज के अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि वन कर्मियों की टीम मौके पर तैनात कर दी है। हाथी के झाड़ियों से बाहर आते ही जंगल की ओर खदेड़ दिया जाएगा।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply