रुड़की। आईआईटी यानि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की के एक कर्मचारी ने जहरीले पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। कर्मचारी के परिजनों ने विभाग की एक महिला अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार ओल्ड सोलानी कुंज आईआईटी रुड़की निवासी दीपा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति शरद पंवार आईआईटी रुड़की के (मेहता फैमिली स्कूल) में बाबू के पद पर तैनात था। उसके पति ने कुछ दिन पहले बताया था कि स्कूल की उच्चाधिकारी उसका उत्पीड़न करती है और बाबू के पद पर होते हुए उससे चपरासी का काम करवाती है। आरोप है कि लगातार मानसिक उत्पीड़न होने के कारण शरद काफी परेशान था। बीते रोज महिला अधिकारी की शिकायत उच्चाधिकारी से करने और अपने तबादले करवाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह जब रात नौ बजे तक घर नहीं आया, तो शरद ने अपनी बहन को फोन किया।
दीपा के अनुसार शरद ने अपनी बहन को बताया कि उसकी अधिकारी पूरे परिवार को तबाह कर देगी और वह उसे मरने के लिए उकसा रही है। अब उससे तंग आकर उसने जहर खा लिया है। आनन-फानन में परिजनों ने शरद को तलाश किया तो वह आईआईटी परिसर स्थित एबीएन स्कूल के पास मिला। परिजन शरद को एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
कोतवाली रुड़की के एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मृतक कर्मचारी के घर में उसकी पत्नी, छह माह की एक बेटी, 3 साल का बेटा व वृद्ध मां है।