Sunday , March 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

देहरादून: पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

देहरादून। सहसपुर थाना क्षेत्र में गोतस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग मे गोतस्कर के पैर में गोली लगी है। जिसे विकासनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिलीं जानकारी के अनुसार सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेक पोस्ट पर चेकिंग चल रही थी। पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया तो वह भाग गया। पीछा करने पर तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर गौतस्कर ने फायर झोंक दिया। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में गौतस्कर घायल हो गया। गौतस्कर के पैर में गोली लगी है। पुलिस घायल गौतस्कर को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लेकर गई, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं सूचना सूचना मिलने के बाद एसएसपी और एसपी विकासनगर अस्पताल पहुंचे व घटना के बारे में जानकारी ली गई।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल बदमाश उस्मान उर्फ कालू सहारनपुर का शातिर गौतस्कर हैं। बदमाश ने पिछले दिनों थाना सेलाकुई में गोवंश की चोरी और सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। आज सुबह भी गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में अपने साथियों के पास जा रहा था, जो पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। घायल बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे पंजीकृत हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …