Sunday , March 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: पुलिस और चेन स्नेचरों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश घायल

उत्तराखंड: पुलिस और चेन स्नेचरों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश घायल

रुद्रपुर। शहर के किच्छा रोड पर आज तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति से चेन स्नेचिंग करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गैंग के दो शातिर बदमाशों को पुलिस की टीम ने एनकाउंटर के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह किच्छा रोड निवासी एक व्यक्ति मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो युवकों ने उनसे सोने का चेन लूटने का प्रयास किया। शोर मचाने पर बाइक सवार बदमाश रुद्रपुर की ओर भाग निकले। इस पर रुद्रपुर पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी। पुलिस को देख बाइक छोड़कर बदमाश ब्लॉक रोड की ओर भाग निकले थे। पुलिस को पीछे आते देख उन्होंने फायर करना शुरू कर दिए। जवाबी कारवाई में पुलिस ने भी फायर किया और दोनों को गोली लग गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल आकाश और नासिर निवासी सीबीगंज बरेली हैं। ये बदमाश अंतरराज्यीय चेन स्नैचर हैं। इनके खिलाफ राजस्थान और यूपी में कई केस दर्ज हैं। दोनों ने रुद्रपुर, ट्रांजिट कैप और सितारगंज में चार स्नेचिंग की घटना में लिप्तता स्वीकारी है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …