Friday , December 8 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल से की शिष्टाचार भेंट

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल से की शिष्टाचार भेंट

देहरादून। आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारत के पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचण्ड’ जी से काठमांडू में शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल न सिर्फ पड़ोसी देश हैं, बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषायी एवं ऐतिहासिक दृष्टि से भी एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। भेंट के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी हाल की भारत यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई भेंट, परिचर्चा कार्यक्रमों से पुनः नेपाल और भारत में परस्पर विश्वास बढ़ा है।

पूर्व सीएम ने कहा कि हमें विश्वास है कि प्राचीन सनातन संस्कृति को साझा करने वाले भारत और नेपाल दोनों राष्ट्र अपने संबंधों को इसी प्रकार और मजबूत करते जायेंगे। पूर्व सीएम ने भगवान पशुपतिनाथ से नेपाल की उन्नति और खुशहाली की कामना की।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ

उत्तराखंड में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था के साथ …

Leave a Reply