Wednesday , April 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून में डेंगू की दस्तक: पहला मरीज मिला पॉजिटिव, अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य महकमा

देहरादून में डेंगू की दस्तक: पहला मरीज मिला पॉजिटिव, अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य महकमा

देहरादून। राजधानी देहरादून में एक बार फिर डेंगू ने दस्तक दे दी है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू का पहला मरीज मिला है, यह प्रदेश का भी डेंगू का पहला मरीज है। जबकि, चिकनगुनिया के भी दो मरीजों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। हालांकि मरीज की हालत सामान्य बनी है।

बता दें कैंट विधानसभा के गोविंद गढ़ निवासी युवक की डेंगू एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद मरीज का दून अस्पताल में इलाज जारी है। डीएमएस डॉ. धनंजय डोभाल बोले, लोगों से अपील की गई है कि पूरी बांह के कपड़े पहनें एवं आसपास पानी जमा न होने दें। सरकारी अस्पताल में निशुल्क जांच कराएं एवं बिना डॉक्टर की सलाह दवा न लें।

डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव कैसे करें…

पानी के बर्तन ढक कर रखें।

कूलर, ड्रम टंकी, बाल्टी आदि में पानी जमा ना होने दें। दोबारा उपयोग से पूर्व उन्हें अच्छी तरह सुखाएं।

हैंडपंप के आसपास भी पानी इकट्ठा ना होने दें।

नारियल के छिलके, पुराने टायर, डिब्बे, बोतलें, टिन आदि को खुले में न फेंके।

जमा पानी पर मिट्टी का तेल या इंजन का जला हुआ तेल डालें और आसपास सफाई रखें।

सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें पूरी बांह के कपड़े पहनें।

डेंगू बुखार के लिए कोई खास दवा नहीं है, इसलिए खुद से दवा लेने से बचें।

डेंगू बुखार के सामान्य लक्षण दिखने पर या डॉक्टर की सलाह के बिना अस्पताल में भर्ती होने पर जोर न दें।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …