Saturday , July 5 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कोटद्वार : एक ही परिवार के चार लोग मिले पॉजिटिव, गली होगी सील!

कोटद्वार : एक ही परिवार के चार लोग मिले पॉजिटिव, गली होगी सील!

कोटद्वार। नगर में भी कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। नगर के गंगादत्त जोशी मार्ग जिसे ‘भाईजी की सेल वाली पुरानी गली’ के नाम से भी जाना जाता है, उस गली में एक ही परिवार के चार सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब प्रशासन द्वारा जल्द ही इस गली को सील किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को इस परिवार के सैंपल लिए गए थे। जिनमें परिवार के चार सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ‘भाई जी की सेल वाली पुरानी गली’ के नाम से जाने जाने वाला गंगादत्त जोशी मार्ग नगर के मुख्य बाजारों में से एक है। जहां त्यौहारों व शादी जैसे अवसरों पर भारी संख्या में भीड़ दिखती है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से इस गली में भीड़ काफी कम है। अब चार लोग पॉजिटिव मिलने से प्रशासन इस गली को भी सील कर सकता है।

About team HNI

Check Also

“विकसित कृषि संकल्प अभियान“ का लाभ उठाएं प्रदेश के किसान: सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने शुरू किया “विकसित कृषि संकल्प अभियान“ 12 जून तक गांव गांव जाएंगे कृषि …

Leave a Reply