कराची। पाकिस्तान से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो माता-पिता की चिंता भी बढ़ जाती है। उनकी देखभाल करना और उन्हें गलत रास्तों पर जाने से रोकना मां-बाप के लिए जिम्मेदारी हो जाती है इस वजह से पेरेंट्स अलग-अलग तरह के कदम उठाते हैं। पर एक पिता ने तो ऐसा कदम उठाया, अपनी बेटी के सिर पर ही सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया। इसके जरिए उसके पिता अपनी बेटी पर नजर रख पाते हैं। इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल है।
सिर पर सीसीटीवी बांधने के बारे में लड़की ने बताया…
बता दें कि पाकिस्तान की स्थिति काफी खराब है। एक तरफ पाकिस्तान जहां आर्थिक संकट से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ वहां महिलाओं की सुरक्षा भी लोगों के लिए अहम हो गई है। इसी को देखते हुए एक पाकिस्तानी पिता ने अपनी बेटी के सिर पर सीसीटीवी कैमरा ही बांध दिया।
इतना ही नहीं उस लड़की से जब उसके सिर पर कैमरा बांधे जाने के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह पाकिस्तान के कराची में रहती है। उसने कहा कि उसके शहर में लड़कियों पर जुल्म होते रहते हैं और उनके पास कोई सबूत नहीं होते तो न्याय भी नहीं मिल पाता। ऐसे हालात से निपटने के लिए उसके वालिद यानी पिता ये सीसीटीवी कैमरा उसके सिर पर बांधा है। जिससे जब भी वह घर से बाहर जाए तो उसके पिता उस पर नजर रख सकें। वहीं किसी तरह का हमला या हादसा होने पर उन्हें तुरंत इसकी जानकारी मिल सके।