Saturday , May 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / लोकल मार्केट पर फोकस करने वाले स्टार्ट-अप को प्राथमिकता दें : सीएस

लोकल मार्केट पर फोकस करने वाले स्टार्ट-अप को प्राथमिकता दें : सीएस

देहरादून। ‘‘लोकल मार्केट पर फोकस करने वाले स्टार्टअप को चिह्नीकरण में प्राथमिकता प्रदान करें। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने यह निर्देश राज्य स्टार्टअप काउंसिल की बैठक में दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी स्टार्टअप को जरूरी वित्तीय सहयोग प्रदान करें साथ ही कृषि, हर्बल, स्वास्थ्य, टूरिज्म जैसे राज्य आधारित सेक्टर में स्टार्ट-अप को अधिक फोकस करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिन इक्यूबेटर्स को मान्यता दी जा रही है, वे सभी निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से क्रियान्वित भी हो जाने चाहिए। उन्होंने आईआईटी रूड़की को जीआईएस आधारित एप्लीकेशन में राज्य को सहयोग करने के क्षेत्र में काम करने को कहा। साथ ही काउंसिल नियमित बैठक आयोजित करते रहने तथा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के मार्ग में आने वाली बाधाओं की समुचित पहचान करते हुए उनका समय से निराकरण करने एवं राज्य के विश्व विद्यालयों एवं तकनीकी संस्थानों को इक्यूबेटर स्थापना के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये, जिससे राज्य में स्टार्ट अप का बेहतर माहौल लगातार बना रहे।
निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से काउंसिल से जुड़े सदस्यों को अवगत कराया कि राज्य में कुल 83 स्टार्टअप की पहचान की गई है तथा स्टार्टअप नीति- 2018 के अनुसार अब तक 14 फर्मों को वित्तीय सहयोग प्रदान किया जा चुका है। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये एजुकेशन संस्थानों में बूट कैम्प के माध्यम से स्टार्टअप को तराशने में मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के अन्तगर्त इस वर्ष आइडिया ग्रैंड चैलेन्ज वर्चुअल के माध्यम से आयोजित किये जायेंगे तथा उत्तराखण्ड स्टार्टअप नीति- 2018 के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के सर्वश्रेष्ठ 10 स्टार्टअप को 50 हजार प्रति स्टार्टअप पुरस्कार दिया जायेगा साथ ही उस स्टार्ट-अप कोे बिजनेस कम्पनी बनाने में भी पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
बैठक में काउंसिल के सदस्यों द्वारा राज्य में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने तथा इसके स्थापना के मार्ग में आने वाली व्यावहारिक, वित्तीय तथा अन्य बाधाओं के निराकरण के सम्बन्ध में बहुमूल्य सुझाव भी साझा किये गये।
उत्तराखण्ड राज्य की स्टार्टअप नीति- 2018 के अंतर्गत गठित राज्य स्टार्टअप काउंसिल की बैठक में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, सचिव आर. के. सुधांशु, सचिन कुर्वे, आयुक्त उद्योग एस.ए. मुरूगेशन आदि मौजूद थे।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply