Tuesday , May 7 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / नासूर बने लामबगड़ स्लाइड जोन का स्थायी ट्रीटमेंट कर सरकार ने जनता को दी राहत

नासूर बने लामबगड़ स्लाइड जोन का स्थायी ट्रीटमेंट कर सरकार ने जनता को दी राहत

लामबगड़ स्लाइड जोन का स्थायी ट्रीटमेंट हो जाने से बदरीनाथधाम की यात्रा निर्बाध हो सकेगी। अगले 10 दिन में इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

श्रीनगर-चमोली में 26 साल से ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर पांडुकेश्वर के पास लामबगड़ में पहाड़ के दरकने से भूस्खलन जोन बदरीनाथधाम की यात्रा में नासूर 500 मीटर लंबे लामबगड़ स्लाइड जोन की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। प्रदेश सरकार ने अब स्थायी समाधान करते हुए लामबगड़ स्लाइड जोन का स्थायी ट्रीटमेंट कर लिया गया है। यह प्रोजेक्ट महज दो वर्ष में ही पूरा हो गया। तकरीबन 500 मीटर लम्बे लामबगड़ स्लाइड जोन का ट्रीटमेंट 107 करोड़ की लागत से पूर्ण कर प्रदेश सरकार ने बदरीनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है। अब लामबगड़ स्लाइड जोन का स्थायी ट्रीटमेंट हो जाने से बदरीनाथधाम की यात्रा निर्बाध हो सकेगी। अगले 10 दिन में इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में नहाने उतरा बेटा डूबा, बचाने कूदे पिता भी तेज बहाव में बहे…

ऋषिकेश। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटकों …

Leave a Reply