Tuesday , July 15 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / शाबाश! निहारिका 1000 सैल्यूट

शाबाश! निहारिका 1000 सैल्यूट

  • कोरोना संक्रमित ससुर को पीठ पर उठाकर दो किमी अस्पताल ले गई
  • अपनों को कंधा न देने वाले संवेदनहीन समाज को दिखाया आइना
  • लोग फोटो खींचने में रहे मशगूल, मदद के लिए नहीं बढ़ाया हाथ
  • सोशल मीडिया पर तेजी वाइरल हो रही तस्वीर

गुवाहाटी। एक ओर देश के विभिन्न राज्यों से खबरें यदाकदा सुनने को मिलती हैं कि कोरोना संक्रमण से मौत होने पर परिजन दाह संस्कार करने के लिए भी राजी नहीं होते है। लेकिन असम के नगांव की रहने वाली महिला निहारिका दास समाज के लिए एक बेहतरी मिसाल पेश की। निहारिका अपने कोरोना संक्रमित ससुर पीठ पर उठाकर दो किमीटर पैदल चलकर अस्पताल ले गई। शर्मनाक बात यह है कि संवेदनहीन लोग फोटो खींचने मंे मशगूल रहे। लेकिन मदद के लिए किसी ने आगे हाथ नहीं बढ़ाया। इन दिनों निहारिका दास की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार निहारिका के ससुर थुलेश्वर दास राहा क्षेत्र के भाटिगांव में सुपारी विक्रेता थे। 2 जून को थुलेश्वर दास में कोरोना के लक्षण दिखे थे। उनके घर तक ऑटो रिक्शा नहीं आ सकता था और ससुर की हालत बिगड़ती जा रही थी। उस वक्त घर में कोई और मौजूद नहीं था। निहारिका का पति सिलीगुड़ी में नौकरी करते हैं। निहारिका ने ससुर को पीठ पर लादकर ऑटो स्टैंड तक ले गई और फिर स्वास्थ्य केंद्र पर वाहन से निकालकर अस्पताल के अंदर ले गई।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply