Friday , December 13 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हल्द्वानी: फरार दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा के घरों की हुई कुर्की, देखें वीडियो

हल्द्वानी: फरार दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा के घरों की हुई कुर्की, देखें वीडियो

हल्द्वानी। पॉक्सो और दुष्कर्म का आरोपी और नैनीताल दुग्ध संघ का अध्यक्ष मुकेश बोरा की मुश्किलें बढ़तीं जा रहीं हैं। पुलिस ने मुकेश के दोनों घरों से सारा सामान कुर्क कर लालकुआं कोतवाली पहुंचा दिया है। बोरा के दोनों घरों से कुर्क किए गए सामान का मूल्यांकन एक सप्ताह बाद किया जाएगा।

एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि 11 सितंबर को आरोपी मुकेश बोरा के दोनों आवासों पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई थी। इसके बावजूद बोरा ने सरेंडर नहीं किया। पुलिस टीमें मुकेश बोरा के हल्द्वानी और ओखलकांडा स्थित आवास पर कुर्की के लिए पहुंचीं। हिम्मतपुर तल्ला और ओखलकांडा स्थित आवास से गिफ्ट पैक, रजाई, अल्मारी, फ्रिज, पंखे टेबल, कुर्सी समेत सभी घरेलू सामान उठा लिया गया। कुर्की की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। पुलिस अब कुर्क किए गए सामान का एक सप्ताह के अंदर मूल्यांकन करेगी।

गौरतलब है की नैनीताल दूध उत्पादक सरकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला ने तीन सालों से शारीरिक शोषण करने और अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए लालकुआं कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। मुकेश बोरा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है। अपनी गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका हाईकोर्ट में दाखिल किया था। जहां हाईकोर्ट ने मंगलवार को याचिका को खारिज कर दिया है इसके बाद से मुकेश बड़ा फरार चल रहा है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …