Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / जीजीआईसी ज्वालापुर में शुरू हुआ डिजिटल लैब

जीजीआईसी ज्वालापुर में शुरू हुआ डिजिटल लैब

हरिद्वार से दीपक मिश्रा

आज गुरुवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में एनजीओ डब्ल्यूपीपी के सौजन्य से डिजिटल लैब का उद्घाटन अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट  व मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस डिजिटल लैब में 30 कंप्यूटर, पूरा फर्नीचर, एक प्रोजेक्टर, एक इनवर्टर, लैब, सुसज्जित स्मार्ट क्लास  को प्रधानाचार्य पूनम राणा को हस्तांतरित किया गया।  डब्ल्यूपीपी की प्रोग्राम डायरेक्टर जनरल रमा अय्यर तथा कॉलेज में इस प्रोजेक्ट को देख रही लीड इम्पैक्ट आयुषी चतुर्वेदी पूरे कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से ऑनलाइन रही।

डब्ल्यूपीपी द्वारा विद्यालय में सात एनजीओ कार्यरत हैं। जिसमें लर्निंग लिंक्स फाऊंडेशन द्वारा स्पीकिंग इंग्लिश का कार्यक्रम चल रहा है। डेवलपमेंट सलूशन द्वारा टीचर ट्रेनिंग और बच्चों को लाइवलीहुड के लिए ट्रेन किया जा रहा है। लर्निंग लिंक ड्रॉपआउट बच्चों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहा है। इस मौके पर अपर निदेशक ने यह भी कहा कि ऐसी लैब या अन्य सहायता वह मंडल के अन्य विद्यालयों को भी प्रदान करें जिससे अन्य स्कूल भी लाभान्वित हों। 

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply