Monday , April 14 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दर्दनाक: पांच साल के बच्चे को हरकी पैड़ी लेकर पहुंचे परिजन, गंगा में डुबोकर ले ली जान

दर्दनाक: पांच साल के बच्चे को हरकी पैड़ी लेकर पहुंचे परिजन, गंगा में डुबोकर ले ली जान

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक परिवार ने अपने ही पांच साल के बच्चे को हरकी पैड़ी पर गंगा में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने फिलहाल बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार अपने पांच साल के बच्चे को लेकर हरकी पैड़ी आया हुआ था। बच्चे की मां के साथ अन्य परिजन भी मौजूद थे। बताया जा रहा है बच्चे के परिजन बच्चे को ब्रह्मकुंड में तब तक डुबोते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हुई। आसपास की भीड़ जैसे ही उनके इरादे भाप पाती तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आनन-फानन में लोग उनके पास पहुंचे। उन्होंने बच्चे को गंगा से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन में पुलिस बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि बच्चे के साथ आए परिजनों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

 

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …

Leave a Reply