Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / अपराध / अशोक सैनी हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को किया अरेस्ट, जानिए पूरा मामला

अशोक सैनी हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को किया अरेस्ट, जानिए पूरा मामला

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर खादर में 2 जुलाई को जमीनी विवाद को लेकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटे गए दो मोबाइल भी बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर खादर में जमीनी विवाद के चलते अशोक सैनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी सुनीता निवासी ग्राम बहादरपुर खादर ने नामजद आरोपितों अमरीश पुत्र सुमेरचंद, गुरमीत पुत्र सुमेरचंद, कंवरपाल पुत्र बारु, राजीव पुत्र कंवरपाल व पंकज पुत्र साधुराम के विरुद्ध कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कराया था।

लक्सर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो सगे भाइयों अमरीश व गुरमीत को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया। जिन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी अमरीश के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। इनके पास से अशोक सैनी से लूटे गए 02 मोबाइल भी बरामद हुए हैं।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि हत्याकांड में शामिल किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा और हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी। पुलिस ने बताया कि ये विवाद प्रॉपर्टी को लेकर हुआ था। इसीलिए एक रिपोर्ट एसडीएम को भी भेजी गई है।

About admin

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply