Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में इन दो बीमारियों का बढ़ने वाला है खतरा! स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन…

उत्तराखंड में इन दो बीमारियों का बढ़ने वाला है खतरा! स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन…

देहरादून। राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया की संख्या लगातार बढ़ रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोकथाम व उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को गाइडलाइन जारी की है। स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों व सीएमओ को गाइडलाइंस जारी की है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार लगातार डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए विशेषज्ञों के सुझाव पर डेंगू व चिकनगुनिया मरीजों के उपचार व रोकथाम के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा पिछले कुछ सालों से डेंगू व चिकनगुनिया राज्य में एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिलक्षित हो रहा है।

डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग का वेक्टर एडिज मच्छर है। जुलाई से नवम्बर तक का समय डेंगू वायरस के संक्रमण के लिये अनुकूल होता है। डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग एक मच्छर जनित रोग है जो कि कूलर, फूलदान, गमले, खुली पानी की टंकी, पुराने टायर, एकत्रित कबाड में जमा पानी में पैदा होते हैं। डेंगू की रोकथाम के लिए जन सहभागिता जरुरी है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा डेंगू एवं चिकनगुनिया की समुचित रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी विभागों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। सभी विभागों द्वारा डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियां समयान्तर्गत की जायें।

डेंगू मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए की जाने वाली सभी गतिविधियां सभी विभाग निरन्तर करते रहें ताकि डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सकें। इसके साथ ही डेंगू और चिकनगुनिया रोग पर रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए ब्लाक वार Micro Plan बनाया जाए। इसके साथ ही नगर निगमों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाये ताकि डेंगू के मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply