Wednesday , July 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून। कई दिनों से चटख धूप के चलते पड़ रही गर्मी से बुधवार को हुई बारिश ने राहत दी जो आज भी जारी है। वहीं आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, हरिद्वार समेत अन्य जिलों में जगह-जगह तीव्र बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक प्रदेश में विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी।

वहीं भारी वर्षा के दौरान दून की सड़कों पर जलभराव के साथ ही नदी-नाले उफान पर आ गए। मद्रासी कालोनी के पास से गुजर रहे नाले में एक पांच वर्षीय बच्ची गिरकर बह गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी। लेकिन, देर शाम तक बच्ची का पता नहीं चल सका।

देहरादून में बुधवार को बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से चटक धूप निकलने के कारण सितंबर महीने में तापमान के पिछले कई सालों की रिकॉर्ड टूट गए। सितंबर महीने में जून जैसी गर्मी पड़ रही थी। इस गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था। लेकिन बुधवार को मौसम ने करवट ली और गर्मी से काफी हद तक राहत मिली।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …