Thursday , November 7 2024
Breaking News
Home / अपराध / चमोली: नाबालिग से दुष्कर्म व अश्लील वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार, घटना के बाद लोगों में उबाल

चमोली: नाबालिग से दुष्कर्म व अश्लील वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार, घटना के बाद लोगों में उबाल

चमोली। थराली विकासखंड में नाबालिक युवती से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेतें हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मिलीं जानकारी के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के ही एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी 17 साल की बेटी के साथ दुकान में काम करने वाले युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी। 16 फरवरी को युवाज ने किशोरी को मिलने के लिए थराली बुलाया। जिसके बाद युवक ने किशोरी की नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। किशोरी को जब होश आया तो युवक ने चाकू की नोंक पर उसका अश्लील वीडियो बना दिया। जिसके बाद किशोरी ने युवक से बातचीत करना बंद कर दिया। इस बीच युवक ने किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को विशेष सत्र न्यायाधीश बिंध्याचल सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

जिसके बाद हिन्दू संगठनों समेत स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने ग्वालदम थराली देवाल तिराहे से विशाल जनजागरण रैली निकाली। गुस्साए प्रदर्शनकारियों की भीड़ दुष्कर्म के आरोपी की सैलून की दुकान तोड़ने पहुंची। इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई।

बता दें कि घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया और अप्रिय घटना से बचने के लिए मार्केट में फ्लैग मार्च निकाला। वहीं पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

About team HNI

Check Also

आईआईटी रुड़की में 25 लाख से ज्यादा का छात्रवृत्ति घोटाला, महिला कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की। आईआईटी रुड़की के सीनेट कमेटी फॉर स्काॅलरशिप एंड प्राईजेज (एससीएसपी) प्रकोष्ठ में 25.62 लाख …