Tuesday , January 14 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / नए वायरस HMPV के बाद भारत सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए ये निर्देश…

नए वायरस HMPV के बाद भारत सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए ये निर्देश…

नई दिल्ली। कोरोना के बाद चीन में अब एक और वायरस ह्यूमन मोटान्यूमोवायरस ने दस्तक दी है। चीन के अस्पताल इस वायरस से ग्रस्ति मरीजों से भरे हुए हैं। कहा जा रहा है, कि चीन में नया वायरस आया है और कोविड महामारी की तरह ही, चीन फिर से इस वायरस को लेकर जानकारियां छिपा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में इस वक्त ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रसार हुआ है। यह वायरस, चीन के उत्तरी प्रांतों में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है, जिसने वैश्विक स्तर पर चिंताएं पैदा कर दी हैं। हालांकि, भारत में फिलहाल इस वायरस को लेकर एक भी मामले रिपोर्ट नहीं किए गये हैं।

क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस…

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक सांस संबंधी वायरस है, जिसे पहली बार 2001 में पहचाना गया था। यह वायरस छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर विशेष रूप से असर डालता है। हाल ही में चीन में इस वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई है। हालांकि चीन में कुल कितने मामले सामने आए हैं, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन जापान में 15 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 94,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए और अब तक वहां कुल 7,18,000 मामले सामने आ चुके हैं।

वायरस के लक्षण…

एचएमपीवी के लक्षण सामान्य फ्लू और कोरोना वायरस जैसे ही हैं। इनमें खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण शामिल हैं। गंभीर मामलों में यह वायरस ब्रोंकाइटिस या निमोनिया का कारण बन सकता है। वायरस से संक्रमित व्यक्ति आमतौर पर 3-6 दिनों तक बीमार रह सकता है। यह वायरस खांसने, छींकने या सीधे संपर्क में आने से फैलता है।

चीनी वायरस पर भारत सरकार अलर्ट…

चीन में इस वायरस के फैलने के बाद भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) ने श्वसन संबंधी और मौसमी बीमारियों पर करीबी निगरानी शुरू कर दी है। सरकारी सूत्रों ने कहा है कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और जैसे ही पुख्ता जानकारी मिलती है, जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

वायरस से किन लोगों को ज्यादा खतरा है…

वैसे तो हर उम्र के लोग इस वायरस से प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले व्यक्तियों को है। ऐसे लोगों को विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी गई है।

वायरस से बचाव के उपाय…

  • इस वायरस से बचाव के लिए कोरोना वायरस जैसी ही सावधानियां बरतने की जरूरत है।
  • नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं।
  • आंख, नाक और मुंह को गंदे हाथों से छूने से बचें।
  • संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें।
  • अगर लक्षण महसूस हों, तो खुद को आइसोलेट करें।
  • छींकने और खांसने वाले व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें।
  • बीमार होने पर घर पर आराम करें और दूसरों से संपर्क कम करें।

फिलहाल भारत में इस वायरस के कोई मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन सरकार लगातार स्थिति पर नजर रख रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि सावधानी ही इस वायरस से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।

About team HNI

Check Also

भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच सीधी उड़ान को मंजूरी, इस तारीख से शुरू होगी सेवा, ये रहेगा शेड्यूल

देहरादून/जौलीग्रांट। देहरादून एयरपोर्ट पर इतिहास रचते हुए पहली बार एक फ्लाइट तीन शहरों को जोड़ने …