Thursday , May 16 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / अपने मोबाइल नंबर पर ऐसे बंद करें कोरोना कॉलर ट्यून!

अपने मोबाइल नंबर पर ऐसे बंद करें कोरोना कॉलर ट्यून!

नई दिल्ली। पिछले 7-8 महीने से लगातार कोरोना कॉलर ट्यून सुनने के बाद अब लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कोरोना कॉलर ट्यून को बंद करने की मांग की है। ज्यादातर लोगों का कहना है कि कोरोना कॉलर ट्यून दिन में सिर्फ एक ही बार सुनाया जाए, क्योंकि इमरजेंसी की स्थिति में कोरोना कॉलर ट्यून से काफी दिक्कत होती है।
हालांकि सोशल मीडिया पर तमाम विरोध के बाद भी सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रहे हैं। प्रत्येक कॉल के दौरान लोगों को अमिताभ बच्चन की भारी-भरकम आवाज में… ‘नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19…’ सुनना पड़ रहा है। अब आप चाहें तो इस परेशानी से निजात पा सकते हैं…
Airtel के नंबर पर ऐसे बंद करें कोरोना कॉलर ट्यून : यदि आपके पास एयरटेल का नंबर है तो *646*224# डायल करें और फिर 1 दबा दें।
दूसरा तरीका यह है कि जैसे ही कोरोना ट्यून आपको सुनाई दे, तुरंत * या 1 दबा दें।
Vodafone Idea के नंबर पर ऐसे बंद करें कोरोना कॉलर ट्यून : CANCT लिखकर 144 पर भेज दें या कोरोना ट्यून सुनाई देते ही * या 1 दबा दें।
Jio के नंबर पर ऐसे बंद करें कोरोना कॉलर ट्यून : STOP लिखकर 155223 पर भेज दें या फिर कोरोना ट्यून सुनाई देते ही * या 1 दबा दें।
BSNL के नंबर पर ऐसे बंद करें कोरोना कॉलर ट्यून : UNSUB लिखकर 56700 या 56799 भेज दें
एयरटेल के नंबर के साथ * या 1 दबाने पर भी ट्यून बंद हो रहा है। 

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply