Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / पाकिस्तान को विराट ने धोया : आखिरी ओवर में सिक्स से पलटी बाजी!

पाकिस्तान को विराट ने धोया : आखिरी ओवर में सिक्स से पलटी बाजी!

  • 53 बॉल में बनाये 82 नाबाद रन, हार्दिक संग 113 रन की साझेदारी,

मेलबर्न। भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सबसे बड़ा मैच जीत लिया। पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 82 रन की नाबाद पारी खेली। 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी इंडिया को संभाला। हार्दिक के साथ 113 की पार्टनरशिप की। आखिरी ओवर में जब 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स जड़ टीम को जीत की ओर मोड़ा। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हालांकि 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा फ्लॉप रहे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने राहुल को 4 रन पर पवेलियन भेजा। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 0 रन पर आउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी फ्लॉप रहे। वे 4 रन बनाकर हारिस रउफ का शिकार हुए। सूर्या कुमार यादव से टीम इंडिया को बहुत उम्मीद थी। उनको अच्छी शुरुआत भी मिली, लेकिन 10 बॉल में 15 रन बनाने के बाद वह हारिस रउफ की बॉल पर आउट हो गए।
पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद ने 51 रन की पारी खेली। शान मसूद ने भी 52 रन बनाए। इन्हीं दोनों ने ओपनर्स को जल्दी खो चुकी पाकिस्तानी टीम को संभाला। 50 रन की साझेदारी भी की। इफ्तिखार को भाग्य का साथ भी मिला था। शमी की गेंद पर उनका एक मुश्किल कैच अश्विन से छूट गया था। पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
आखिरी ओवर का रोमांच, जब 16 रन चाहिए थे…

19.1: नवाज की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या आउट हो गए।
19.2: कार्तिक आए और उन्होंने एक रन दिया। स्ट्राइक कोहली के पास आ गई।
19.3: नवाज ने कोहली को गेंद फेंकी और कोहली ने शॉट के बाद एक रन को दो रन में बदल दिया।
19.4: नवाज ने गेंद फेंकी और कोहली ने डीप स्क्वायर लेग में सिक्स मार दिया। कमर से ऊपर होने की वजह से गेंद नो बॉल हो गई।
19.4: इसके बाद नवाज ने फिर एक वाइड बॉल फेंक दी और फ्री हिट बरकरार रही।
19.4: कोहली बोल्ड हो गए, लेकिन फ्री हिट होने की वजह से वो आउट नहीं हुए। दौड़कर 3 रन और बटोर लिए।
19.5: दिनेश कार्तिक स्वीप खेलने के प्रयास में स्टंप हो गए।
19.6: नवाज ने वाइड बॉल डाली और स्कोर बराबर हो गया।
19.6: अश्विन स्ट्राइक पर थे और उन्होंने नवाज की गेंद को मिड ऑफ पर खेलकर मैच जिता दिया।
आज रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान के हाथों पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब-किताब चुकता कर दिया। एमसीजी स्टेडियम में 1 लाख और पूरी दुनिया में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करीब 25 करोड़ दर्शकों ने यह नायाब मुकाबला देखा। मैच में 5 फैक्टर ऐसे रहे, जिसने मेलबर्न की हवा का रुख भारत के नाम कर दिया।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply