Thursday , October 3 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / आईफोन-15 ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड, पहले दिन इतने प्रतिशत ज्यादा हुई सेल…

आईफोन-15 ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड, पहले दिन इतने प्रतिशत ज्यादा हुई सेल…

नई दिल्ली। भारत में बने ‘आईफोन-15′ को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी पहले दिन की बिक्री ‘आईफोन-14’ की तुलना में 100 प्रतिशत बढ़ गयी है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह कहा. Apple ने पहली बार ‘मेड-इन-इंडिया’ आईफोन उसी दिन उपलब्ध कराया है, जिस दिन उसने देश और दुनिया के अन्य हिस्सों में यह फोन बेचना शुरू किया है।

एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, “भारतीय समय अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे तक iPhone 15 श्रृंखला के फोन की बिक्री के पहले दिन iPhone 14 की तुलना में 100 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर चुकी है। हर जगह लंबी कतारें हैं और कार्यालय समय पूरा होने के बाद लोगों की संख्या और बढ़ गई है।”

एप्पल से ईमेल के माध्यम से इस संबंध में पूछा गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। कंपनी ने ‘मेड-इन-इंडिया’ ‘आईफोन-15′ और ‘आईफोन-15 प्लस’ की बिक्री शुरू कर दी है। ये फोन गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग में उपलब्ध है। इनके 128 जीबी (गीगा बाइट), 256 जीबी और 512 जीबी वाले संस्करणों की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये और 89,900 रुपये से शुरू है। ‘आईफोन 15 प्रो’ की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है और यह 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता में पेश किए गए हैं। ‘आईफोन 15 प्रो मैक्स’ की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू है और ये 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी (टेरा बाइट) मेमोरी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध हैं।

एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता वाले ‘आईफोन-15 प्रो मैक्स’ मॉडल को भारत में 1.99 लाख रुपये में बेचा जा रहा है. ‘आईफोन-15′ श्रृंखला की बिक्री के साथ कई पहल की गई। ग्राहक पहली बार दिल्ली और मुंबई स्थित एप्पल के स्टोर से भी आईफोन खरीद सकते हैं।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply