Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / JEE Main 2024 Result: जेईई मेन का रिजल्ट हुआ जारी, इस Direct Link से चेक करें स्कोरकार्ड

JEE Main 2024 Result: जेईई मेन का रिजल्ट हुआ जारी, इस Direct Link से चेक करें स्कोरकार्ड

JEE Main 2024: जेईई मेन 2024 सत्र-1 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। एनटीए की तरफ से जेईई मेन सत्र-1 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में टॉप 2.5 लाख रैंक लाने वाले अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा देने के योग्य हैं। वहीं, अन्य अभ्यर्थी जेईई मेन सत्र-2 की परीक्षा देकर अंक सुधार सकते हैं और जेईई एडवांस्ड में बैठने का मौका प्राप्त कर सकते हैं। इस बार कुल 23 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है, लेकिन एक भी महिला उम्मीदवार ऐसी नहीं है जिसे 100 परसेंटाइल स्कोर मिला हो।

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में तेईस उम्मीदवारों ने परफेक्ट 100 अंक हासिल किए हैं, जिनमें से अधिकतम उम्मीदवार तेलंगाना से हैं। 100% एनटीए स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों में से सात तेलंगाना से, दो हरियाणा से, तीन-तीन आंध्र प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से, दो दिल्ली से और एक-एक गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु से हैं। जो उम्मीदवार जेईई मेन 2024 सत्र-1 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। स्कोकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी। इनकी मदद से अम्मीदवार अपना जेईई मेन्स रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

देखें तरीका:- 1: सबसे पहले एनटीए जेईई मेन्स की वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

 2: होमपेज पर फ्लैश हो रहे जेईई मेन्स स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें. 

3: अपना लॉगइन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें. 

4: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें. 

5: जेईई मेन्स सेशन-1 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply