कोटद्वार : एक फैक्ट्री में महिला कर्मी मिली पॉजिटिव, 60 श्रमिक सहित परिजनों की हो रही जांच
कोटद्वार। पौड़ी जनपद के कोटद्वार के सिडकुल जसोधरपुर में बीते रविवार को एक महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जो घमंडपुर की निवासी है। जिसके बाद महिला को कोविड केयर सेंटर कौड़िया में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी के अनुसार 29 जुलाई को महिला का सेम्पल लिया गया था। रिपोर्ट आने के बाद महिला के संपर्क में आये 60 श्रमिकों सहित महिला के परिजनों को चिन्हित करते हुए उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है।