Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कोटद्वार में दर्दनाक हादसा, डंपर की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत

कोटद्वार में दर्दनाक हादसा, डंपर की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत

कोटद्वार। उत्तराखंड के कोटद्वार में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां डंपर की चपेट में आने से पॉलिटेक्निक के छात्र की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा सतपुली-एकेश्वर मोटर मार्ग पर हुआ। शुक्रवार सुबह को बाइक सवार विजय ग्वाडी पुत्र बृजमोहन निवासी घोड़ी गांव लैंसडाउन, संगलाकोटी की तरफ जा रहा था। तभी बीच रास्ते में चौहान क्रशर के पास संगलाकोटी से सतपुली की तरफ आ रहे डंपर की बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई।

इस हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं डंपर चालक मौके से फरार हो गया। डंपर का नंबर UK15CA1745 बताया जा रहा है। घटना राजस्व क्षेत्र में हुई, इसीलिए मामले की जांच तहसील प्रशासन कर रहा है। राजस्व पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …