Wednesday , September 11 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित, टोल फ्री और हेल्पलाइन नंबर जारी

उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित, टोल फ्री और हेल्पलाइन नंबर जारी

देहरादून। लोकसभा चुनाव को लेकर आज भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार जून को मतगणना होगी। वहीं निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कराने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए सचिवालय में राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। अधिकारियों की ड्यूटी के साथ ही हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए संपूर्ण कार्य की निगरानी और सूचनाओं के अदान प्रदान को लेकर राज्य स्तरीय निर्वाचन कन्ट्रोल रूम सचिवालय स्थित अब्दुल कलाम भवन के भूतल स्थित कक्ष सं. 101 के सामने स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए हेल्पलाइन, टोल फ्री सहित 06 टेलीफोन नंबर भी जारी किए गए हैं।यहां आने वाले शिकायत पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा।

आयोग की ओर से जारी नंबर-:

  • 1800-1300-1950 (टोल फ्री नम्बर) 
  • 0135-2664302
  • 0135-2664303
  • 0135-2664304
  • 0135-2664305
  • 0135-2664306

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …

Leave a Reply