Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / अपराध / हरिद्वार में सनसनीखेज वारदात, पति ने पत्नी और सास की बेरहमी से की हत्या, फिर खुद को मारी गोली

हरिद्वार में सनसनीखेज वारदात, पति ने पत्नी और सास की बेरहमी से की हत्या, फिर खुद को मारी गोली

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास की बेरहमी से हत्या के बाद खुद को गोली मार ली। तीनों के शव लहूलुहान हालत में घर के अंदर मिले। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार की देर रात की है। जब पुलिस को सूचना मिली कि गली नंबर आठ टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक घर के अंदर गोलियां चली हैं और गेट अंदर से बंद है। सूचना मिलने पर रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी, एसएसआई मनोहर रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अंदर से बंद दरवाजे को तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो कमरे में तीन शव खून से लथपथ पड़े थे। पास में ही पिस्तौल, खोखे, बेसबॉल बैट पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र मेहरा भी मौके पर पहुंचे।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त राजीव अरोड़ा (60) पुत्र स्व. संसार सिंह और सुनीता (55)पत्नी राजीव अरोड़ा निवासीगण सिद्धार्थ एन्क्लेव महारानी बाग आश्रम दिल्ली मूल पता आर्यनगर ज्वालापुर, शंकुतला (78) पत्नी स्व. जगदीश चंद्र निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर के रूप में हुई।

पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। प्रथम दृष्टयता पहले राजीव ने पत्नी सुनीता की बेसबॉल बैट से वार किया, फिर सास शकुंतला की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद के भी सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। तीनों दिल्ली में रहते थे। रविवार को ही हरिद्वार आए थे। राजीव दिल्ली में एक कंपनी में नौकरी करते थे। पुलिस का कहना है कि वो सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही इस मामले पर स्षप्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …