Tuesday , April 16 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / मैनचेस्टर में आत्मघाती हमला 19 लोगों की मौत, 50 लोग घायल

मैनचेस्टर में आत्मघाती हमला 19 लोगों की मौत, 50 लोग घायल

मैनचेस्टर पुलिस ने कहा है कि सोमवार रात को ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक पॉप कंसर्ट के बाद हुए ज़बरदस्त धमाके में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. लगभग 50 लोग घायल हैं.

पुलिस ने बताया कि ये आत्मघाती हमला था. और अकेले हमलावर की भी इस धमाके में मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार मारे गए लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं.

आम चुनाव से दो हफ़्ते पहले हुए इस धमाके को देखते हुए सभी बड़े राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान स्थगित करने की घोषणा की है. ब्रिटेन में 8 जून को आम चुनाव है जिसके लिए अभियान ज़ोर-शोर से चल रहा था.

धमाके के बारे में अब तक उपलब्ध जानकारी

  • धमाका मैनचेस्टर अरीना में हुआ जो शहर का सबसे बड़ा इनडोर स्टेडियम है
  • 22 की मौत, लगभग 50 घायल
  • अमरीकी पॉपस्टार अरियाना ग्रांडे के कन्सर्ट के बाद हुआ धमाका
  • धमाका रात साढ़े दस बजे हुआ, भारतीय समय के अनुसार रात तीन बजे
  • पुलिस ने कहा ये आत्मघाती हमला
  • अकेले हमलावर ने किया धमाका, उसकी भी मौत
  • ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कोबरा बैठक बुलाई
  • ब्रिटिश पुलिस इसे आतंकवादी घटना मान कर चल रही है
  • नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर संवेदना जताई
  • अरियाना ने कहा, दिल तोड़नेवाली घटना, मैं बहुत दुखी हूँ
  • सभी बड़ी पार्टियों ने चुनाव अभियान स्थगित किया

About team HNI

Check Also

भारतीय राजनयिक को कनाडा ने किया निष्कासित, पीएम ट्रूडो ने लगाए ये गंभीर आरोप…

ओटावा। कनाडा और भारत के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच, कनाडा ने भारत …

Leave a Reply