Saturday , December 14 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में आसमानी ‘आफत’ ने मचाई ‘तबाही’, इन दो जिलों में मंडराया बाढ़ का खतरा

उत्तराखंड में आसमानी ‘आफत’ ने मचाई ‘तबाही’, इन दो जिलों में मंडराया बाढ़ का खतरा

देहरादून। हिमालयी क्षेत्र में वर्षा का दौर जारी है। बागेश्‍वर जिले के अन्य भूभागों में भी रुक रुककर वर्षा हो रही है। पिंडर नदी की सहायक शंभू नदी पर झील बनने की सूचना पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। कुवारी गांव में लगातार हो रहे भूस्खलन से शंभू नदी में झील बनने का सिलसिला तेज हो गया है। जिससे बागेश्वर जिले से अधिक नुकसान चमोली जिले के गांवों को हो सकता है।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देश के बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उनके मौके पर पहुंचने के बाद ही झील का मुहाना खोला जाएगा। सिंचाई विभाग के ईई पान सिंह बिष्ट ने बताया कि विभाग के ईई जेई तरुण लुमियाल समेत अन्य कर्मचारी भेजे गए हैं।ब‍ीते वर्ष भी बनी थी झीलजिले में 2013 से कुंवारी गांव में भूस्खलन हो रहा है। बताया जा रहा है कि मलबा सीधे शंभू नदी पर गिर रहा है। जिससे वहां बीते वर्ष की भांति झील बन गई है। कपकोट स्थित शंभू बुग्याल से निकलकर कुंवारी गांव से शंभू नदी चमोली की तरफ जाती है।

बता दे कि, 2013 में आई आपदा और लगातार भूस्खलन से नदी पर वी आकार की झील बन गई थी। तब झील की लंबाई 500 मीटर से अधिक बताई गई।नदी पर हो रहा मलबा जमानदी के किनारे धीरे-धीरे पहाड़ से मलबा गिरने और जमा होने के बाद झील फिर आकार लेने लगी है। कुंवारी की ग्राम प्रधान धर्मा देवी के अनुसार फिलहाल इस झील से कोई नुकसान नहीं है। लेकिन याद रखना चाहिए कि आपदा के लिहाज से उत्तराखंड के पहाड़ बेहद संवेदनशील हैं। केदारनाथ की तबाही का मंजर भुलाया नहीं जा सकता तो चमोली की आपदा के निशान भी अब तक हरे हैं

वहीं नैनीताल में बारिश ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. बारिश की वजह से जिले में कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं।बारिश के चलते नैनीताल कैंटोंमेंट क्षेत्र में दीवार ढहने से बड़ा हादसा हो गया। दीवार ढहने से दो कार क्षतिग्रस्त हो गई।

बदरीनाथ हाईवे पर नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। खचड़ू नाले में पानी का जलस्तर बढ़ा है, जिससे आवाजाही प्रभावित हो गया है।बारिश के चलते नैनीताल-पंगुट किलबरी मार्ग, डालकन्या-कोडार, हरीश ताल-हेड़ाखान, सुवकोट-पोखरी, देवीपुरा-सौड़, बजून-अकसो, फतेहपुर-बेल मार्ग बाधित है। जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं।

मौमस विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और आंधी आने की संभावना है। इसके अलावा भारी बारिश भी हो सकती है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply