Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / पोलैंड की कैरोलिना के सिर सजा मिस वर्ल्ड 2021 का ताज

पोलैंड की कैरोलिना के सिर सजा मिस वर्ल्ड 2021 का ताज

  • फर्स्ट रनर अप रहीं भारतीय मूल की अमेरिकन सुंदरी श्री सैनी

प्यूर्टो रिको। पोलैंड की सुंदरी कैरोलीना बिलाव्स्का ने  मिस वर्ल्ड 2021 के खिताब जीत लिया है। प्यूर्टो रिको में आयोजित हुई 70वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारतीय मूल की अमेरिकन सुंदरी श्री सैनी फर्स्ट रनर अप रहीं, जबकि पश्चिम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट की ओलिविया येस सेकंड रनर अप रही हैं। कोरेशन नाइट पर 2019 की विनर टोनी एन सिंह ने 23 साल की कैरोलिना को पेजेंट यानी ताज पहनाया।
प्रतियोगिता की फर्स्ट रनर अप रहीं श्री सैनी मूल रूप लुधियाना की रहने वाली हैं। उनका जन्म लुधियाना के मेजर शिव देव सिंह नगर में हुआ था। वह जब पांच साल की थीं तो उनके पिता संजीव और मां एकता अमेरिका के वाशिंगटन शिफ्ट हो गए थे। पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती थीं। इसके पहले वह मिस इंडिया यूएसए 2017 का टाइटल जीत चुकी हैं।
मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल करने वाली कैरोलीना पेशे से मॉडल हैं। वह अभी मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं। इसके बाद पीएचडी करके मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहती हैं। कैरोलिना स्विमिंग और स्कूबा डाइविंग की शौकीन हैं। वहीं उन्हें टेनिस और बैडमिंटन खेलना पसंद है। भारत की तरफ से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मनसा वाराणसी टॉप 13 कैंडिडेट में शामिल रहीं, लेकिन टॉप 6 में जगह नहीं बना सकीं। आखिरी बार 2017 में भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। अब तक भारत के नाम 6 मिस वर्ल्ड खिताब हो चुके हैं।


हैदराबाद में जन्मीं मनसा वाराणसी अपने पिता की नौकरी की वजह से छोटी उम्र में ही परिवार के साथ मलेशिया शिफ्ट हो गईं। उनकी स्कूलिंग ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल से हुई। इसके बाद वह भारत लौट आईं और हैदराबाद के वसावी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली। 2020 में उन्होंने तेलंगाना की तरफ से फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया, जिसमें वे विजेता रहीं। उन्हें 2020 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज भी मिला।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply