देहरादून। राजधानी देहरादून में एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी सविन बंसल के नाम से कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को मैसेज कर रकम की मांग की। एक नंबर से इस तरह एक के बाद कई नंबरों पर मैसेज किए गए। जब इसका पता जिलाधिकारी को लगा तो उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। मामले में शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जिलाधिकारी के नाम पर रुपए की मांग:-
आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार की शिकायत ने दर्ज कराई है कि बीते दिन करीब ढाई बजे एक नंबर से आपातकालीन परिचालन केंद्र के सरकारी मोबाइल नंबर और अलग-अलग अधिकारियों के नंबर पर जिलाधिकारी के नाम से मैसेज किया गया। लेकिन इसका कोई उत्तर नहीं दिया गया। उसके बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के नंबर पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि फंड की आवश्यकता है और कुछ रकम मांगी गई, लिखा गया कि वह अभी व्यस्त हैं, शाम तक लौटा देंगे।
जांच में जुटी पुलिस:-
उसके बाद पता चला कि इसी तरह का मैसेज सहायक जिला सूचना और विज्ञान अधिकारी के फोन पर भी आया है। तब उन्होंने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।