Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: आज इन पांच जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड: आज इन पांच जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून। मानसून बीते बुधवार को राज्य के सभी हिस्सों में पहुंच गया। आज गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। विशेषकर पांच जिलों में सबसे ज्यादा असर दिखेगा, जहां भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज गुरुवार को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि दून के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार, बुधवार को मानसून ने राज्य के सभी छूटे हुए हिस्सों को कवर कर लिया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply