Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / रोडवेज को मिलेंगे 350 ड्राइवर

रोडवेज को मिलेंगे 350 ड्राइवर

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) में नए साल की शुरुआत तक 350 से अधिक संविदा पर ड्राइवरों की भर्ती होगी। सप्ताहभर के भीतर इसके लिए निविदा निकाल दी जाएगी। 
रोडवेज में करीब 400 ड्राइवरों की कमी है। इसका असर बस संचालन पर पड़ रहा है। रोडवेज की ज्यादातर बसें कई कार्यशालाओं में खड़ी हैं। जबकि कुछ रूटों पर एक ही ड्राइवर से लगातार बस का संचालन कराया जा रहा है। नियमानुसार एक चक्कर के बाद ड्राइवर को ड्यूटी से आराम देना अनिवार्य है।
अब रोडवेज की 350 नई बसें भी आ गई हैं। ऐसे में ड्राइवरों का संकट और बढ़ गया है। इसे देखते हुए रोडवेज ने आउटसोर्स से ड्राइवरों की भर्ती किए जाने की तैयारी शुरू कर दी है। महाप्रबंधक (संचालन) रोडवेज दीपक जैन ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही निविदा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि साल की शुरुआत तक ड्राइवरों की कमी को दूर कर लिया जाएगा।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply