Tuesday , April 22 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण और पुनरुद्धार में सहयोग करेंगे मुकेश अंबानी…

तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण और पुनरुद्धार में सहयोग करेंगे मुकेश अंबानी…

देहरादून। पंच केदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए देश के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी आगे आए हैं। उन्होंने बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से इस विषय पर विस्तार से चर्चा की और तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण व पुनरुद्धार के लिए हर संभव मदद करने की बात कही है।

बता दें कि दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित भगवान भोलेनाथ का तुंगनाथ मंदिर एक तरफ झुक रहा है, जिसको लेकर सरकार काफी चिंतित है। दरअसल, दो दिन पहले ही उद्योगपति मुकेश अंबानी भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे। केदारनाथ धाम में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी को तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के बिगड़ते हालात के बारे में अवगत कराया था।

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मुकेश अंबानी का परिवार हर साल बदरीनाथ और केदारनाथ धाम आता है। इस दौरान वो धार्मिक स्थलों की व्यवस्थाओं की जानकारी जरूर लेते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार भी अपने स्तर पर तुंगनाथ मंदिर के ट्रीटमेंट का हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन अंबानी परिवार अगर कुछ करता है तो उनका स्वागत है। उनकी आस्था चारधाम और यहां के मंदिरों में हमेशा से रही है। अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान मंदिर समिति को अंबानी परिवार ने हाल में ही 5 करोड़ रुपए का दान भी दिया है। अंबानी परिवार जब भी चारधाम यात्रा में आता है, तब तब वह पूरी भक्ति भाव के साथ यहां पर समय बिता कर जाते हैं।

गौरतलब हो कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तुंगनाथ मंदिर करीब 1200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। ये मंदिर नागार्जुन शैली में बनाया गया है, जो करीब एक हजार साल पुराना है। मान्यता के अनुसार रावण ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इसी जगह पर तपस्या की थी। यह मंदिर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अंतर्गत आता है। बताया जा रहा है कि मंदिर के सभागार में लगे पत्थर और उनके ऊपर की छत पर स्लेट नुमा पत्थर हिल गए हैं।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …