Wednesday , February 12 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मसूरी: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो की मौत, चार घायल

मसूरी: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो की मौत, चार घायल

मसूरी। देहरादून मसूरी मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह करीब 5:00 बजे पर एक टाटा टियागो कार UP-46M/6977 ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और फायर सर्विस व एसडीआरएफ को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कार में फंसे सभी 06 व्यक्तियों को खाई से बाहर निकाला गया। कार सवार नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे। घटना में 02 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी, जबकि 04 अन्य कार सवार घायल है, जिन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया है। हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है।

एसडीआरएफ का कहना है कि घटना कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच शिवालिक मैगी प्वाइंट के पास हुई। टाटा टियागो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू चलाकर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 06 लोग सवार थे।

इनमें से 03 व्यक्ति स्वयं वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे, जिनमें मामूली चोटें आई थीं। शेष तीन व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे हुए थे। खाई में उतरकर 01 घायल व्यक्ति को बाहर निकाला व 02 शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

नाम पता मृतक व घायल…

1- अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 , नोएडा, जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश उम्र करीब- 32 वर्ष (driver मृतक)

2 – अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र -31 वर्ष (मृतक)

3 – गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष (घायल)

4 – राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर , सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश , उम्र करीब -30 वर्ष (घायल)

5 – मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र- 28 वर्ष (घायल)

6 – सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर उम्र 27 वर्ष (घायल)

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …

Leave a Reply