Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / नैनीताल: पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्महत्या की धमकी, कहा…

नैनीताल: पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्महत्या की धमकी, कहा…

नैनीताल। उत्तराखंड में इन दिनों बीजेपी नेता व नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर रेप केस का मामला गरमाया हुआ है। वहीं अब मुकेश बोरा पर लगे दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, मुकेश बोरा की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिस से परेशान होकर दुष्कर्म पीड़िता ने 24 घंटे में गिरफ्तारी ना होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है।

दुष्कर्म पीड़िता ने का कहना है कि नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा उसका 2021 से लगातार शारीरिक शोषण किया जा रहा था। इसके साथ ही उसकी अश्लील वीडियो बनाकर मुकेश बोरा और उसके ड्राईवर कमल बेलबाल द्वारा धमकाया जा रहा था। जिससे वो डरी सहमी रही।

पीड़िता ने कहा कि उसने जब मेरी नाबालिक बेटी पर भी बुरी नियत से छेड़छाड़ की तब उनका सब्र का बांध टूट गया और वो पुलिस के पास पहुंची। जांच के दौरान जांच अधिकारी को तमाम स्थानों से साक्ष्य भी उपलब्ध करा दिए हैं। इसके बावजूद कोतवाली पुलिस आरोपी बोरा और उसके चालक कमल बेलवाल को गिरफ्तार करने से बच रही है। पीड़िता ने चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह लालकुआं कोतवाली के सामने आत्मदाह कर लेगी। इस घटना की जिम्मेदार पुलिस रहेगी।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply