Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / 38वें राष्ट्रीय खेलों-2025 के समापन समारोह का हुआ आगाज, केंद्रीय गृह मंत्री पहुंचे हल्द्वानी

38वें राष्ट्रीय खेलों-2025 के समापन समारोह का हुआ आगाज, केंद्रीय गृह मंत्री पहुंचे हल्द्वानी

हल्द्वानी। आज यानी शुक्रवार को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह आयोजित किया गया है। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन कार्यक्रम शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में पहुंच चुके है। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह हल्द्वानी पहुंच चुके है।। साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद है। कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है।

बता दें 28 जनवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नेशनल गेम्स का आगाज हुआ था. पीएम मोदी ने देहरादून में नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया था। उत्तराखंड के अलग अलग स्थानों में नेशनल गेम्स 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हुये। नेशनल गेम्स में 34 खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के 10 हजार के करीब खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। आज 18 दिन बाद उत्तराखंड के हल्द्वानी में नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी हुई। इसके बाद होने वाले अगले नेशनल गेम्स का आयोजन मेघालय में होगा। जिसके लिए गृहमंत्री अमित शाह मेघालय के सीएम को ध्वज सौंपेंगे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …