Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सरकार के प्रारंभ से ही उत्तराखण्ड में कभी भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं कियाःसीएम त्रिवेन्द्र रावत

सरकार के प्रारंभ से ही उत्तराखण्ड में कभी भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं कियाःसीएम त्रिवेन्द्र रावत

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मियांवाला में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 50 करोड़ रूपए की विभिन्न विकास योजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपने घोषणा-पत्र में किए गए 85 प्रतिशत से अधिक काम पूर्ण कर चुकी है। उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि हरेला पर्व पर मात्र एक घंटे में राज्य में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। यह जनसहयोग के बिना पूर्ण नहीं हो सकता है इसलिए आप भी संकल्प लें कि आप एक पौधा जरूर लगाएंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि हमने सरकार के प्रारंभ से ही उत्तराखण्ड में कभी भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया है। मैं कभी भी कोई ऐसा काम नहीं करूंगा जिससे कि आपको अपने विधायक के कारण नीचा देखना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए अब हमें बार-बार भाजपा को राज्य में लाना है और सरकार के 5 साल को 15 साल में बदलना है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड के मदरसों पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का बड़ा खुलासा, लगाए ये गंभीर आरोप

देहरादून। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उत्तराखंड के मदरसों को लेकर कई गंभीर खुलासे …

Leave a Reply