Thursday , May 16 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आपके बच्चों को पढ़ना है तो डीडी उत्तराखंड पर है सुविधा

आपके बच्चों को पढ़ना है तो डीडी उत्तराखंड पर है सुविधा

देहरादून। यदि आपके आसपास उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूल, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के कक्षा 6 से 12 वीं तक के कोई छात्र-छात्रा हैं तो उन्हें कृपया डीडी उत्तराखंड के माध्यम से प्रसारित ऑनलाईन क्लासेज के बारे में जरूर बताएं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन उत्तराखंड से प्रतिदिन निम्नलिखित समयानुसार प्रसारित किया जाता है;

  1. कक्षा-6, समय- 11.00 बजे से 11.30 बजे
  2. कक्षा -7, समय- 11.30 बजे से 12.00 बजे
  3. कक्षा -8, समय- 12.00 बजे से 12.30 बजे
  4. कक्षा -9, समय- 12.30 बजे से 13.00 बजे
  5. कक्षा -10,समय- 13.00 बजे से 13.30 बजे
  6. कक्षा- 11,समय- 13.30 बजे से 14.00 बजे
  7. कक्षा- 12,समय- 14.00 बजे से 14.30 बजे

उक्त पाठों की वीडियो प्रति के लिए कृपया आप सभी अभिभावक डीडी उत्तराखंड चैनल का यू-टयूब चैनल को अवश्य सब्सक्राइब कर लें ताकि सभी पढ़ाये गए पाठ आपको समय से मिल जाएं और विद्यार्थी समयानुसार उनकी पुनरावृत्ति कर सके।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply