Tuesday , May 14 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / रेल में शुरू हुई आधा घंटा पहले तत्काल आरक्षण टिकट की सुविधा

रेल में शुरू हुई आधा घंटा पहले तत्काल आरक्षण टिकट की सुविधा

देहरादून। फिर से लोग रेल में यात्रा करने से आधा घंटे पहले आरक्षण टिकट ले सकेंगे। देहरादून-नई दिल्ली, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी के साथ ही देहरादून से कोटा को जाने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में इस सुविधा का लाभ मिल सकें। जिन ट्रेनों में आरक्षण निरस्त कराया जाएगा वे सीटें तत्काल श्रेणी को आवंटन की जाएंगी। कोरोना संकट के चलते रेलवे बोर्ड ने 11 मई से दो घंटे पूर्व कराने आरक्षण कराने की व्यवस्था की थी। अब कोरोना को लेकर स्थितियां सुधरने पर रेलवे बोर्ड में देहरादून-नई दिल्ली, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी, देहरादून से कोटा जाने वाली ट्रेनों में पूर्ववत 30 मिनट पहले आरक्षण की सुविधा शुरू कर दी है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक इस संबंध में सभी स्टेशनों के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आरक्षण की सुविधा त्वरित काउंटर या फिर ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेगी। टिकट वापसी नियम के अनुसार पहले से आरक्षित टिकटों के निरस्तीकरण की अनुमति इस दौरान नहीं होगी।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply