Tuesday , April 22 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार: गंगनहर में अर्धनग्न होकर बना रहे थे अश्लील वीडियो, तीन युवक और दो युवती गिरफ्तार

हरिद्वार: गंगनहर में अर्धनग्न होकर बना रहे थे अश्लील वीडियो, तीन युवक और दो युवती गिरफ्तार

हरिद्वार। लोग सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बटोरने के चक्कर में किसी भी हद को पार करते चले जा रहे हैं। पुलिस के सख्त हिदायतों के बावजूद भी रील बनाने से बाज नहीं आ रहे थे। सोशल मीडिया में रील्स की खुमारी और व्यूज का लालच इंसान को किस हद ‌तक गिरा दे रहा है, इसका जीता जागता उदाहरण हरिद्वार जिले के रुड़की में सामने आया है।

यहां गंगनहर पर बने लोहे के पुल पर अर्धनग्न होकर अश्लील और स्टंट वीडियो बनाने वाले तीन युवक और दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन पांचों का मकसद सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाना था, जिसके लिए वे खतरनाक स्टंट और अश्लील वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पिरान कलियर थाना क्षेत्र की धनौरी चौकी के प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज को सूचना मिली कि कुछ युवक युवतियां गंगनहर के लोहे के पुल पर आकर अश्लील वीडियो बना रहे हैं। इसके बाद चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर इन सभी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर व्यूज़ और फॉलोवर्स जल्दी बढ़ाने के लिए वे ऐसी वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपियों ने अश्लीलता फैला कर इंस्टाग्राम पर 5 लाख 28 हजार फॉलोवर्स बना लिए थे। जिन्हें अकाउंट डिलीट करवाकर एक झटके में खत्म कर दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में सचिन जायसवाल (रहमतपुर, थाना कलियर), अनस (अकबरपुर ढाढ़ेकी, थाना मंगलौर), निरंजन (सिवान, बिहार) और दो युवतियां शामिल हैं। पुलिस अब इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार जिले में सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …