Saturday , July 5 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देवाल मार्ग पर 50मीटर गहरे गड्ढे में गिरी कार, चार लोग घायल…

देवाल मार्ग पर 50मीटर गहरे गड्ढे में गिरी कार, चार लोग घायल…

थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकास खंड देवाल के अंतर्गत देवाल-मुन्दोली मोटर मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार 4 लोग घायल हो गये हैं। जिनमें से दो घायलों को उपचार के लिए हाइसेंटर रेफर कर दिया गया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर सांय देवाल-मंदोली मोटर सड़क पर एक अल्टो कार नम्बर यूके 11-3609 सांय के समय थराली के चेपड़ो कस्बे से बमणबेरा गांव जा रही थी की अचानक देवाल से आगे हाटकल्याणी गांव के पास सड़क से करीब 50मीटर गहरे गड्ढे में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस चौकी देवाल चौकी प्रभारी जगमोहन पडियार के नेतृत्व में चौकी पुलिस के जवानों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए कार में सवार चारों घायलों को 108 की मदद से प्राथर्मिक स्वास्थ केन्द्र देवाल लाए जहां पर चिकित्सकों ने प्राथर्मिक उपचार के बाद अधिक घायल बमणबेरा निवासी 62 वर्षीय सावित्री देवी पत्नी आत्माराम एंव इसी गांव के 35वर्षीय विजय कुनियाल पुत्र रामचंद्र को हाइसेंटर रेफर कर दिया गया हैं। जबकि चालक 33 वर्षीय हीरा बल्लभ पुत्र आत्माराम एंव 14 वर्षीय आयुष पुत्र नरेन्द्र प्रसाद दोनों बमणबेरा का पीएचसी देवाल में ही उपचार किया गया।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply