Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : इन छह जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड : इन छह जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

  • ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगीं लंबी कतारें

देहरादून । प्रदेश के छह जिलों में आज शुक्रवार को भारी बारिश की आशंका है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर गुरुवार देर रात्रि को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग बांसवाड़ा में बंद हो गया था, जिसे आज सुबह 08 बजे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। ऋषिकेश- गंगोत्री राजमार्ग आगराखाल में बंद है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है और डीएम मौके पर मौजूद है।
मौसम केंद्र के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, पौड़ी और चमोली जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बौछारों के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी आशंका है। उधर धनोल्टी जाने वाले बासा घाट के पास मसूरी-टिहरी बाईपास का कुछ हिस्सा टूटकर खाई में समा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मरम्मत कार्य न होने से आवाजाही में खतरा पैदा हो गया है। पांच साल से लगातार यहां भूस्खलन की शिकायतें मिल रही हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply