Tuesday , February 11 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पौड़ी: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, कोऑपरेटिव सचिव समेत दो की मौत

पौड़ी: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, कोऑपरेटिव सचिव समेत दो की मौत

पौड़ी। उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं अब पौड़ी से दुःखद खबर सामने आ रही है। जहां चौबट्टाखाल तहसील के पोखड़ा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत संगलाकोटी-जयखाल मोटरमार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

राजस्व उप निरीक्षक पिंगलापाखा संध्या रावत के अनुसार कोऑपरेटिव सचिव धीरज सिंह (54) पुत्र बलवंत सिंह, ग्राम मरड़ा लगा अंधखिल संगलाकोटी से अल्टो कार से अपने गांव लौट रहे थे। कार में उनके साथ उन्हीं के गांव के मेहरबान सिंह (52) पुत्र रघुवीर सिंह भी सवार थे। तभी गांव से लगभग दो सौ मीटर पहले कार अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दोनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शवों को खाई से बाहर निकलवाया। मृतक धीरज सिंह पोखड़ा ब्लाक के साधन सहकारी समिति देवराड़ी देवी में सचिव थे। दोनों मृतकों की मौत की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया है।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …