Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पौड़ी : बहादुर शकुंतला ने किया मुकाबला तो दुम दबाकर भागा गुलदार!

पौड़ी : बहादुर शकुंतला ने किया मुकाबला तो दुम दबाकर भागा गुलदार!

पौड़ी। यहां चौबट्टाखाल तहसील के मझगांव में घास लेने गई शकुंतला पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया तो उसने हिम्मत दिखाते हुए दरांती से वार कर गुलदार को भाग जाने पर मजबूर कर दिया। हालांकि गुलदार के हमले से शकुंतला गंभीर से घायल हो गई।
वन रेंज अधिकारी शुचि चौहान के अनुसार गढ़वाल वन प्रभाग के दमदेवल रेंज के तहत चौबट्टाखाल के ग्राम पंचायत मझगांव में घर के समीप ही जंगल में चारापत्ती लेने गई शकुंतला देवी (52) पत्नी अनिल सुंद्रियाल पर गुलदार ने हमला कर दिया। शकुंतला ने भी हिम्मत दिखाते हुए दरांती से गुलदार पर वार किये और साथ ही जमकर मुकाबला किया। जिससे गुलदार वहां से भाग निकाला। गुलदार के हमले में वह घायल हो गयी। लोगों ने उसकी बहादुरी की प्रशंसा की है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply