Tuesday , April 22 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बदरीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन…

बदरीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन…

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा सड़क हादसा जनपद रुद्रप्रयाग में हुआ है यहां आज बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाखरा और नरकोटा के बीच सम्राट होटल के समीप एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज सुबह बदरीनाथ हाईवे के खांकरा से कुछ दूरी पर सम्राट होटल के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर सर्च के दौरान पाया गया कि वाहन संख्या यूपी 20 बीटी 2690 सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी है।

यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर, कार ने रिक्शे को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत

वाहन में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे, जिनको टीम ने तत्काल रेस्क्यू किया। हादसे में जाकिर (उम्र 40) निवासी बागुवाला मंडावली नजीबाबाद यूपी और साहेब पुत्र शकील (उम्र 28) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वाहन में बेचने के लिए सब्जी लाई जा रही, तभी सम्राट होटल के पास पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया। वहीं हादसे में घायल जाकिर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे श्रीनगर बेस हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …