Friday , May 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चुनावी साल में मोदी कैबिनेट में उत्तराखंड को नहीं मिली ज्यादा तवज्जों
फ़ाइल फोटो

चुनावी साल में मोदी कैबिनेट में उत्तराखंड को नहीं मिली ज्यादा तवज्जों

  • एक ही दिया वो भी राज्यमंत्री
  • पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, तीरथ, बलूनी में से एक पर भी नहीं किया गौर
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक बोले-विधानसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क

देहरादून। उत्तराखंड की जनता और भाजपा को नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में दो मंत्री बनाए जाने की टकटकी लगाए बैठे थे। लेकिन, चुनावी साल में कुल जमा एक राज्य मंत्री ही मिल पाया। ऊधमसिंह नगर नैनीताल लोकसभा के सांसद अजय भट्ट को रक्षा राज्य मंत्री बनाया गया है। उत्तराखंड के एक बड़े मंत्री रमेश पोखलियाल निशंक की विदाई कर दी गई। उत्तराखंड से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, अनिल बलूनी में से किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता था। लेकिन, मोदी कैबिनेट में उत्तराखंड को ज्यादा तवज्जों नहीं मिल पायी। उत्तराखंड के नजरिये से क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में नहीं रखा गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है। इसके लिए उन्हें बहुत शुभकामनाएं। केंद्र सरकार में उनकी मौजूदगी का लाभ उत्तराखंड मिलेगा। इसमें किसी भी तरह के असंतुलन वाली बात नहीं है। विधानसभा चुनाव पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply